Loading...
अभी-अभी:

आजादी के सात दशक के बाद भी विकास से कोसो दूर है नीमच का यह गांव

image

Aug 28, 2018

राजेश लक्ष्कार - विकास के लाखों दावे किए जाए मगर आज भी नीमच जिले का एक गांव ऐसा जिसे विकास की दरकार है भले पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल से बिछ गया हो मगर गांव के लोग आज भी टूटी फूटी पगडंडी, कीचड़ से सने रास्तों से गुजरने को मजबूर है स्वच्छ भारत अभियान क्या है जैसे ग्रामीणों को इस बारे में पता ही नही है ग्रामीण आज भी सरकारी योजना में बनने वाले शौचालय के बारे में अनभिज्ञ है जबकि क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार पूरे विधानसभा में लक्ष्य से अधिक विकास होने का दावा कर रहे है क्या है उनके विकास की दावों की पोल हम आपको दिखाते है।

सरपंच के खिलाफ आक्रोश

नीमच विधानसभा के ग्राम पंचायत चल्दु के अंतर्गत आने वाले गांव सीमखेडा के ग्रामीणों में विधायक व सरपंच के खिलाफ इन दिनो खासा आक्रोश देखा जा रहा है आजादी के सात दशक के बाद भी गांव में सड़क नही है आज भी स्कूली बच्चो को कच्चे रास्तो पर होकर पंचायत मुख्यालय स्थित स्कूल के लिए चल कर जाना पड़ता है चल्दु ग्राम पंचायत के इस ग्राम में पहुंचने के लिए अभी तक सड़क तक नहीं बन पाई है।

विधायक दे रहे झूठा आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के नाम पर सिर्फ विधायक व सरंपच का झूठा आश्वासन मिला। वही ग्रामीणों को अपने घरों में नल जल सुविधा भी नहीं मिल पाई। सरकार के विकास के बड़े-बड़े दावों की इस ग्राम की तस्वीरें पोल खोलकर रख रही है वहीं इस गांव में स्कूल जाने वाली प्रदेश के मामा की भांजियों का कहना है कि हमारे मामा विकास की बड़ी-बड़ी बातें जरूर करते हैं लेकिन यहां तो हमें  चलने को सड़क तक नसीब नहीं हो रही है। स्कूल जाते वक्त इस उबड़ खाबड़ रास्तों में हम गिर तक जाते हैं।

हादसों में गई कई लोगों की जान

ग्रामीणों का कहना है कि यह हुए हादसों में कई लोगो की जान जा चुकी है वहीं विधायक दिलीप सिंह परिहार इस मामले में पूरी तरीके से अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे है ग्राम में विकास कार्य कब तक होंगे इसको लेकर विधायक के पास कोई जवाब नहीं दिखाई दिया ग्राम मे विकास कार्य न होने से ग्रामीणों द्वारा चुनाव के बहिष्कार की बात पर विधायक परिहार पतली गली से चलते बने।