Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः सपना चौधरी के कार्यक्रम के आयोजक टिकट बेच कर सारा पैसा लेकर हुये फरार

image

Mar 19, 2019

विकास सिंह सोलंकी- अक्सर आपने मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के चलते या कार्यक्रम होने के बाद विवादों के बारे में सुना होगा, लेकिन देपालपुर में सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम के पहले ही बवाल मच गया है। यहां 18 मार्च को सपना चौधरी का डांस प्रोग्राम होना था, जिसको लेकर आयोजक द्वारा नगर में कॉलोनी वालों और कुछ लोगों को प्रायोजक बनाकर टिकट बेच दी गई। जिसके बाद आयोजक प्रशासन के अनुमति ना मिलने का बहाना बनाकर बड़ी मात्रा में भोले भाले लोगों को टिकट बेच कर सारा पैसा लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। इसको लेकर अब उनके कर्मचारी और टिकट बेचने वाले युवक-युवतियों ने देपालपुर पुलिस थाने और अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर आवेदन भी दिया है। आपको बता दें कि कार्यक्रम को लेकर मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपना एक वीडियो भी डाला था जिसमें वे 18 तारीख को देपालपुर आकर कार्यक्रम में पधारने का बोलती नज़र आ रही हैं।

मेहनताने के पैसे मांगने पर आयोजकों ने देने से किया इंकार

आए दिन मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने अलग ही अंदाज के चलते अख़बार और मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं उनके कार्यक्रम के दौरान या कार्यक्रम होने के बाद कुछ विवाद भी सामने आते हैं, लेकिन इस बार देपालपुर में उनके डांस कार्यक्रम के पहले ही बवाल मच गया है। जहां 18 मार्च को देपालपुर में उनका एक डांस प्रोग्राम होना था। जिसके लिए पहले ही आयोजक द्वारा बड़ी संख्या में भोले भाले युवक-युवतियों को टिकट बेचने के लिए स्टाल लगाकर बिठाया गया। टिकट बिके भी, साथ ही आयोजकों ने कई प्रायोजक भी बनाए और उनसे भी प्रचार के नाम पर पैसा वसूल कर नौ दो ग्यारह हो गए। इस प्रोग्राम को लेकर आयोजक द्वारा क्षेत्र में वाहनों द्वारा प्रचार भी किया जा रहा था, जिस पर पुलिस ने नकेल कसते हुए वाहन भी जब्त कर लिया। गौरतलब है कि इतना बड़ा आयोजन नगर में होने जा रहा था लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति ना मिलने के बाद भी आयोजक प्रचार प्रसार किया जा रहा था और क्षेत्र की भोली जनता को गुमराह कर टिकट बेचे जा रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब टिकट बेचने वाले युवक-युवतियों ने आयोजक से अपनी मेहनताने के पैसे मांगे तो पहले तो कहने लगा कि कोई पैसे नहीं हैं, आप लोगों को जहां शिकायत करनी हो कर सकते हो। तब जाकर उन युवक युवतियों ने देपालपुर पुलिस थाने पर आवेदन दिया।

पहले भी आयोजक इसी तरीके से लोगों को बना चुके हैं बेवकूफ

वहीं बड़ी बात यह है कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यहीं आयोजक धार्मिक नगरी उज्जैन में भी सपना चौधरी का कार्यक्रम कराने जा रहा था जिसको लेकर भी इसके द्वारा तीन हजार रुपये तक की राशि के टिकट बेचे गए थे। वहां भी कार्यक्रम नहीं हो पाया था और टिकट बेच कर भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाया था और अब इसके बाद देपालपुर में भी आयोजक टिकट बेच कर नौ दो ग्यारह हो गए।