Loading...
अभी-अभी:

हर युवा को मिलेगा अपनी बात कहने का मौका : जयवर्धनसिंह

image

Jun 19, 2018

सोमवार को उदनखेड़ी धाकड़ धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में राघोगढ़ विधायक प्रदेश कांग्रेस सचिव जयवर्द्धनसिंह ने शिरकत की कार्यक्रम में युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम से युवाओ को एक नई दिशा प्रदान करेगा अभी तक हमारे युवा कार्यकर्ता पोलिंग पर कड़ी मेहनत करता है लेकिन अभी तक उनको सम्मान ओर बोलने का अपनी बात कहने मौका नही मिलता था अब पार्टी में नई शुरुआत हो चुकी है अब हर मंच से सिर्फ युवाओ को ही मौका दिया जावेगा।

हर कार्यकर्ताओं  ने रखी अपनी पीड़ा 

युवा संवाद कार्यक्रम में आये सारंगपुर ग्रामीण छेत्र के युवाओ ने जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए विधानसभा छेत्र के वरिष्ठ नेताओं की शिकायत मंच से कही युवाओ ने बताया कि जब भी कोई बड़ा नेता आते है तो हम कोई नही पूछता ओर न ही मंच पर चढ़ने दिया जाता है और हमारी कोई सुनवाई होती है जिस पर सवालों के जवाब देते हुए कही न कही हमारे युवा कार्यकर्ताओ की अनदेखी की गई है जिसमें अब आगे सुधार किया जावेगा।

जेब मे न रखे टिकिट के दावेदारों को

कार्यक्रम में जयवर्द्धनसिंह ने नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि में एक बात स्पष्ठ कहना चाहता हूँ कि किसी भी विधानसभा के दावेदारों को दिल्ली भोपाल राघोगढ़ के चक्कर न लगवाये प्रदेश कांग्रेस अपने स्तर पर सर्वे कराकर ही चयन करेगी इसलिए संघटन मजबूती पर ज्यादा ध्यान दे।

निकाली गई बाइक रैली

कांग्रेस के कार्यक्रमो के क्रम में पहली बार युवाओ की भीड़ दिखाई दी जो जिले का प्रथम युवा संवाद रहा जिले में एक अलग रूप में देखा गया युवा संवाद कार्यक्रम जो कि युवा शक्ति का कही न कही प्रदर्शन के रूप में देखा गया पहली बार बाइक रैली रही आकर्षण का केंद्र रहा लगभग 300 मोटरसाइकिल व 30 वाहनों का काफिला चला विधायक जयवर्धन सिंह के साथ युवाओ की संख्या 1000 से ऊपर सिर्फ कार्यक्रम में युवा ही युवा दिखाई दिए जो कि एक बहुत बड़ी संख्या में  सारंगपुर विधानसभा के ही युवा उपस्थित हुए।