Loading...
अभी-अभी:

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर मारा छापा

image

Apr 23, 2018

इंदौर में बीते दिनों जहां आबकारी विभाग द्वारा बड़े घोटाले का मामला सामने आया था वहीं अब आबकारी विभाग अपने पुराने दाग को धोने के लिए क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर कार्यवाही कर रही है महू क्षेत्र व जिले की सीमा पर लगातार हो रही अवैध शराब की गतिविधियों को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद आज आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर आबकारी विभाग के नौ टीम ने एक साथ पूरे महू क्षेत्र में अलग अलग 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है। 

सेना के लिए दी जाने वाली शराब के लेबल वाली बोतलें जब्त
आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही में अवैध शराब बिक्री और अन्य गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की गई आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही मैं कई ऐसे लोग शामिल है जिनके द्वारा लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है वहीं इस कार्यवाही में एक और मामला सामने आया है जिसमें केवल सेना के लिए दी जाने वाली शराब (ओन्ली फॉर डिफेंस यूज) के लेबल वाली बोतलें अवैध शराब कारोबारियों के यहां से जप्त की गई है। 

17 आरोपी गिरफ्तार
महू क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा लंबे समय से शराब के बड़े कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है, असिस्टेंट कमिश्नर नरेश चौबे ने बताया कि आज हुई इस बड़ी कार्यवाही में लगभग 17 आरोपी गिरफ्तार हुए वहीं लाखों की शराब भी कार्यवाही के दौरान टीम ने जप्त की है वहीं केवल सेना के उपयोग में को जाने वाली शराब की डेढ़ दर्जन बोतले जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है जो कार्यवाही के दौरान जप्त की गई है।

आबकारी विभाग पर उठे सवालिया प्रश्नचिन्ह
वहीं आबकारी विभाग द्वारा इस कार्यवाही के बाद स्थानीय पुलिस और आबकारी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि इतने दिनों से और इतने बड़े स्तर पर चल रहे अवैध शराब कारोबार पर पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारी शिकंजा क्यों नहीं कस पाए ऐसी स्तिथि क्यों बनी की आबकारी कमिश्नर को खुद मैदान संभालना पड़ा और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह दबिश देना पड़ी।