Loading...
अभी-अभी:

FCI फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा था पेपर

image

Apr 1, 2018

ग्वालियर की एसटीएफ पुलिस ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि की एफसीआई के वॉचमैन पद की भर्ती के एक बड़े रैकेट को उजागर किया है यह रैकेट दिल्ली से ऑपरेट होता था, जिसमें बिहार, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को टारगेट किया गया था। 

बता दें कल एफसीआई की परीक्षा थी, जिसमें वॉचमैन पद के लिए भोपाल, सागर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन के साथ-साथ जबलपुर में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इस परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है, यह फर्जीवाड़ा दिल्ली में बैठकर किशोर कुमार कर रहा है। जिसने FCI का पेपर डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा है। 

इसके बाद उसने बिहार, हरियाणा और राजस्थान के अभ्यर्थियों को यह पेपर खरीदने के बाद उसमें परीक्षा कराने और पास कराने के नाम पर पांच-पाच लाख में ठेका लिया था। इस सूचना पर एसटीएफ पुलिस ने अपना नेटवर्क बिठाकर दलाल आशुतोष और हरीश को गिरफ्तार कर लिया। जिन की निशानदेही पर 48 अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 35 बिहार के परीक्षार्थी है, बाकी हरियाणा और राजस्थान के है।

इन परीक्षार्थियों ने बकायदा इस परीक्षा के लिए 50-50 हजार रूपए एडवांस के तौर पर दिए थे।  आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में एफसीआई के 217 पद है, जिसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन इस परीक्षा से पहले एसटीएफ पुलिस ने इन्हें दबोच लिया है। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जिसके बाद बाकी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस रैकेट के मुख्य सूत्रधार किशोर कुमार की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम दिल्ली भेजी जा रही है।