Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी में अंकों की फर्जी सूची से मार्कशीट बनवाने वाले 24 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

image

Dec 27, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में अंकों की फर्जी सूची से मार्कशीट बनवाने वाले 24 छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाने ने एफआईआर दर्ज कर ली है साथ ही यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग के कर्मचारी भी जांच के दायरे में आ गए है। क्योंकि उनके द्वारा भी मार्कशीटों में फर्जी नंबर चढ़ाएं गए थे। दरअसल जेयू में डेढ़ महीने पहले कुछ छात्रों ने मार्कशीट में करेक्शन के लिए आवेदन किया था छात्रों ने फर्जीवाड़ा करते हुए अंकों की फर्जी सूची तैयार कराई और उसे गोपनीय विभाग में पहुंचा दिया।

यूनिवर्सिटी ने की जांच कमेटी गठित

इस फर्जी सूची के आधार पर मार्कशीटें बन गईं और फेल छात्रों को पास करवा दिया गया था शुरुआत में ऐसी 3 मार्कशीटें पकड़ में आई थीं लेकिन जांच आगे बढ़ी तो 24 मार्कशीटें पकड़ी गईं थीं जिसके बाद पूरे मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी साथ ही 24 छात्रों को नोटिस जारी करके उनका पक्ष जानने के अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन किसी ने भी अपना पक्ष नही रखा ऐसे में यूनिवर्सिटी ने 24 छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे साथ ही पूरे मामले की जांच रिपोर्ट भी पुलिस को सौप दीं है जिसके बाद पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।