Loading...
अभी-अभी:

बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर मासूमों की टूटी हिम्मत, मौत को लगाया गले

image

May 16, 2018

10वीं बोर्ड का परिणाम जैसे ही जारी हुआ वैसे ही पूरे मध्यप्रदेश का माहौल बदल गया। एक ओर जहां अव्वल आए छात्र-छात्रायें खुशियां मना रहे थे तो दूसरी और जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके थे तो उन्होंने अंतिम रास्ता मौत को चुन लिया। बता दें ताजा मामला महिदपुर का है जहां तीन दिनों में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है।

दरअसल 14 मई सोमवार को महिदपुर रोड स्टेशन निवासी 10 वीं के छात्र विनय शर्मा ने अपने घर बाथरूम में फांसी लगा कर जान दे दी वो भी इसीलिये की वह परिक्षा में फेल हो गया था। वहीं दूसरे दिन महिदपुर के ठिकरिया गांव में 10 वीं छात्र राजकुमार चौधरी ने अपने हाथ की नसें काट कर कीटनाशक पी लिया।

जब परिजन उसे महिदपुर शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां देर रात स्थिती गम्भीर होने पर उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया लेकिन आज उसने भी दम तोड दिया और अब तक महिदपुर में तीन दिन में दो छात्रों ने मौत को गले लगा लिया जो की गलत कदम है।