Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर का फर्जीवाड़ा, अवैध रूप से चला रहा नर्सिंग होम

image

May 5, 2018

झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में तो आपने बहुत सुना और देखा होगा मगर आज हम आपको एक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर के बारे में बताते हैं जो कि उत्तर प्रदेश से पलायन कर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले देव नगर में आकर बसा हुआ है और देखते ही देखते करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक बन गया है।

डॉक्टर की पहुँच और रसूख इतना है कि पूरा प्रसाशन भी सब कुछ जानते हुए इस झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यबाही करने से हीच-किचाता है और जो भी पत्रकार या अधिकारी इस झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यबाही करने या खबर बनाने जाते है यह झोलाछाप डॉक्टर उस पर महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाने की धमकी देता है। और शायद इसी वजह से प्रसाशन की मिलीभगत से मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।

आप को बता दें की यहाँ डॉक्टर एम.ए. हक अवैध रूप से पूरा नर्सिंग होम चला रहा है और इस डॉक्टर के पास दिखाने के नाम पर एक भी डिग्री नहीं है और यह कैसे प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर एक अवैध नर्सिंग होम चला रहा है।

हैरत वाली बात तो यह है कि इसी नर्सिंग होम के बिल्कुल बगल में नायब तहसीलदार गैरतगंज का ऑफिस लगा हुआ है तो क्यों आज तक प्रशासन की नजर झोलाछाप डॉक्टर पर नहीं पड़ी लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि इस डॉक्टर के पास 50 एकड़ से अधिक जमीन है और इसके अन्य दो जगह पर भी क्लीनिक है जिनमें जिसमे एक क्लीनिक गढ़ी, ओर दूसरा क्लीनिक सिरसौदा मैं भी इसके अवैध रूप से क्लीनिक संचालित हो रहे हैं।

मगर आज तक इस झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करने वाला कोई नही है प्रशासन ने आज तक इसके नर्सिंगहोम पर कोई कार्यवाही करने की जहमत तक नहीं उठाई है वही यह डॉक्टर नवजात बच्चों से लेकर सभी बड़े बुजुर्गों तक का इलाज कर रहा है और इसने अपने क्लीनिक में ही एक बहुत बड़ा नर्सिंग होम खोल रखा है जिसमें यह लोगों को भर्ती भी करता है और एलोपैथिक से इलाज भी करता है वहीं इसके पास कोई भी डिग्री नहीं है।

कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में ड्रग इंस्पेक्टर अग्रवाल की भी मिलीभगत नजर आ रही है जब मीडिया ने ड्रग इंस्पेक्टर अग्रवाल से बात की तो उनका जवाब बेतुका निकला उनका कहना था कि मैंने अभी 10-15  दिन पहले ही तो निरीक्षण किया था अब इतनी जल्दी कैसे आ सकता हूं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नीचे से ऊपर तक तंत्र कितना भ्रष्ट है कि एक ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी देने के बाद भी उसने आकर उचित कार्यवाही करने की कोशिश तक नहीं की।

बही जब रायसेन कलेक्टर भावना बालिम्बे से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि जल्द ही इस झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यबाही करेंगे और रायसेन जिले की CMHO शुश्री शशि ठाकुर का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यबाही लगातार होती रही है और इस डॉक्टर पर भी कार्यबाही निश्चित रूप से करेंगे अपर कलेक्टर मनोज कुमार जैन का कहना है कि हम तत्काल ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यबाही करेंगे।