Loading...
अभी-अभी:

कक्षा दसवीं में फेल होने पर परिजनों ने निकाला जुलूस, बच्चों को किया मोटिवेट

image

May 15, 2018

कक्षा दसवीं का आज मध्यप्रदेश बोर्ड का परिणाम आया जिसमें कई छात्र अनुत्तीर्ण हुए, अनुत्तीर्ण छात्रों के कहीं पर परिजन हताश है तो कहीं उनमें निराशा की लहर है परंतु सागर जिले में एक अलग ही नजारा देखने मिला जहां सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी वार्ड में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं के छात्र के फेल होने पर उनके पिता ने ना सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि आतिशबाजी भी की।

और तो और लोगों का मुंह भी मीठा कराया इस आयोजन के लिए आशु के पिता ने एक शामियाना भी लगवाया। इस मामले में आशु के पिता का कहना है कि वह इसके द्वारा यह संदेश देना चाहते हैं कि जो बच्चे फेल होते हैं उनके माता-पिता को बच्चों को मोटिवेट करना चाहिए जिससे वह आत्महत्या जैसे कदम ना उठाएं।

इस मामले में जब फेल होने वाले बच्चे से बात की तो उसका कहना है कि फेल होने के चलते कई बच्चे आत्मघाती कदम उठाते हैं परिजनों ने यह आयोजन किया में बेहद खुश हूं।