Loading...
अभी-अभी:

किसान ने कर्ज के चलते की आत्महत्या, बेटे को रखा था गिरवी

image

May 8, 2018

बुरहानपुर के भोलाना गांव में किसान कारकुन कोडू ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली, जिसके बाद यह बात सामने आई थी कि किसान ने खेती के लिए अपने 17 वर्षीय बेटे को ढाई लाख का कर्ज लेकर गिरवी रख दिया था स्वराज एक्सप्रेस ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद बुरहानपुर से लेकर भोपाल तक सियासत गर्मा गई थी जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक और महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने ग्राम भोलाना में पहुंचकर मृतक किसान के परिवार से मुलाकात की।

बता दे मंत्री अर्चना चिटनिस ने बच्चे के गिरवी रखने वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया, भले ही मंत्री जी बच्चे के गिरवी रखे जाने की बात को खारिज करते दिखाई दे रही है लेकिन इस गांव के हालात कुछ अलग ही है स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जब पड़ताल शुरू की तो अनेक चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं।

गांव के कुछ लोगो का कहना था कि गांव के ऐसे करीब 50 बच्चे आज भी सालदारी पर रखे हुए है जो गड़रिया के पास भेड़ बकरी चराने का काम कर रहे है। किसी को एक लाख तो किसी को 2 लाख रुपये लेकर गड़रिया के सुपर्द कर दिया जाता है जब तक गड़रिया से लिया गया कर्ज वापस नही किया जाता है तब तक बच्चा उसी के पास रहता है।

गौरतलब है कि भोलाना गांव में सबसे अधिक ठेल्लारी समाज के लोगो की आबादी है ये अपने बच्चों को बचपन से ही भेड़ बकरी चराने के काम मे लगा देते है जिस कारण बच्चे पढ़ाई से भी वंचित रहते है वहीं दूसरी ओर इस मामले में क्षेत्रीय सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि कुछ समाज मे अभी भी बहुत ज्यादा पिछड़ापन है ये समाज बहुत पिछड़ा है इनकी रूढ़िया इनका रहन सहन इनकी सामाजिक परम्पराए वही सदियों पुरानी है। किसानों द्वारा बेटे को गिरवी रखने की बात सामने आने पर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस मामले पर प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया है।