Loading...
अभी-अभी:

किसान हो रहे है खाद के लिए परेशान, प्रशासन दिखा रहा कार्यवाही के लिए ढ़ीला रवैया

image

Dec 29, 2018

हृदेश पाठक - पिछोर क्षेत्र में किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है जहां एक और मोटे व्यापारी किसानों को खाद ब्लैक में बेच रहे हैं छोटा किसान ब्लैक में खाद नहीं ले पा रहा है और परेशान हो रहा है वहीं दूसरी ओर सरकारी गोदाम में खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं आ पा रहा है जिससे व्यापारी अपने गोदामों में खाद का स्टॉक करे हुए हैं पिछोर में प्रशासन ने सभी खाद की दुकानों पर सरकारी मुलाजिमों को बैठाकर खाद वितरित की लेकिन जो बड़े व्यापारी हैं उन्होंने अपने गोदामों के ताले लगाकर फरार हो गए।

व्यापारियों की पहुंच  ऊंची

जब सभी किसान एस डी ऍम निवास का घेराव किया तब एस डी ऍम ने  नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा को आदेश दिया की आप जाओ व्यापारियों के गोदामों पर पहुंची तो व्यापारी नजर नहीं आए और दुकानों के ताला लगाकर भाग गए  जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पाया इससे यह स्पष्ट देखने को मिला व्यापारियों की पहुंच  ऊची नजर आयी।

बिना कार्यवाही के खाली लौटे किसान

जिन्होंने प्रशासन को भी मैनेज कर लिया और अपनी गोदामों के ताले नहीं खुले जब इसमें मीडिया ने नायब तहसीलदार से बात करना चाहिए तो वह गोलमोल जवाब देती हुई नजर आई जिससे साफ जाहिर होता है कि विनय ट्रेडर्स जैसे बड़े व्यापारी प्रशासन को भी अपनी मुट्ठी में लिए हो और प्रशासन का भी ढीला रवैया देखने को मिला खाद ना मिलने से  किसान काफी परेशान रहा और खाली हाथ अपने अपने घर लौट गया।