Loading...
अभी-अभी:

किसानों ने किया हाइवे जाम, उपार्जन केंद्र खोलने की मांग

image

Apr 8, 2018

हरदा में किसानों ने गांव के नजदीक ही उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 59 ए पर लगभग 1 घण्टे से अधिक समय तक चक्कजाम किया। वहीं किसानों को समझाईश देने एसडीएम, एसडीओपी और टीआई मौके पर पंहुचे।

हरदा जिला मुख्यालय से 4 किलो मीटर दूर ग्राम उड़ा में किसानों ने गांव से दूर गेंहू उपार्जन खोले जाने के विरोध में लगभग 2 घण्टे तक हाइवे को जाम कर दिया। इस दौरान किसानों और एसडीएम के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। किसानों का कहना था कि उनके द्वारा पूर्व में ही ख़रीदी केंद्र की समस्या को लेकर अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका था। बावजूद अब कोई हल नहीं निकल पाया। परिणाम स्वरूप आज चक्कजाम करने को मजबूर होना पड़ा। वहीं चक्कजाम के दौरान किसानों के साथ एसडीएम के आदेश पर बल प्रयोग किया गया। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने बिना देखे गांव से दूर उपार्जन केंद्र खोल दिया है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

उधर एसडीएम जे पी सैयाम का कहना है कि किसानों की बात को सुनकर उनकी मांग पर विचार किया जायेगा। चक्कजाम के दौरान बल प्रयोग की बात गलत है किसानों को हाइवे पर चक्कजाम ना करने के लिए रोका गया है वहीं किसानों को समझाइश भी दी गई है।