Loading...
अभी-अभी:

संभाग आयुक्त से किसान ने मांगी इच्छा मृत्यु

image

Feb 26, 2018

रायसेन जिले के ग्राम तिमरावन में रहने वाले किसान ओमप्रकाश ढीमर ने गाँव के ही दबंग दिलीप रघुवंशी से परेशान होकर भोपाल सम्भाग कमिश्नर अजात शत्रु के पैरों पर गिरकर इच्छा मृत्यू की माँग की है। 

उदयपुरा तहसील के ग्राम तिमरावन में रहने वाले पीड़ित किसान ओम प्रकाश ढीमर ने भोपाल संभाग के कमिशनर अजात शत्रु को बताया कि उसकी अपनी जमीन पर अवैधनिक दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है और इसी मामले में उसने एक आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

बता दें कि रायसेन जिले के साॅची विकास खण्ड में ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों का निरिक्षण करने आये भोपाल संभाग कमिश्नर अजात शत्रु को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पीड़ित किसान ने अपनी पीड़ा को उनके पैरों में सर रखकर बताते हुए कहा, की साहब मेरी  6 एकड़ जमीन पर विगत 4. 5 सालों से गांव के दंबग दिलीप कुमार रघुवंशी ने अवैधानिक रूप से उसकी जमीन पर कब्जा जमा के रखा हुआ है। जिससे उसका पूरा परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुॅंच गया है। उसने दबंगों से जमीन वापस लेने के लिये बरेली के एस डी एम दिनेष कुमार तोमर के न्यायालय में आवैदन भी दिया था। जहाॅं से पीड़ित किसान ओम प्रकाश के पक्ष मे 3 माह पहले जमीन वापस दिलाने का फैसला भी हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी दिलीप कुमार रघुवंशी अपनी दबंगाई से बाज नहीं आ रहा है। बल्कि उसको जान से मारने की धमकी देता आ रहा है। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत भोपाल संभाग कमिश्नर अजात शत्रु से कर न्याय की गुहार लगाते हुऐ अपने आवैदन में इच्छा मृत्यु की माॅग की है।