Loading...
अभी-अभी:

हरदाः करोड़ों रूपये लेकर फरार हुये व्यापारी की गिरफ्तारी को लेकर किसानों ने मंडी में जड़े ताले

image

May 28, 2019

संदेश पारे- व्यापारी द्वारा किसानों की उपज का करोड़ों रूपये लेकर फरार होने के मामले में व्यापारी की गिरफ्तारी और उपज का भुगतान नहीं होने के चलते पीडित किसानों ने मंडी परिसर में ताले जड़ दिए। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

दरअसल पूरा मामला हरदा जिले की खिरकिया उपज मंडी का है। जहां पर अनाज व्यापारी मोनू उर्फ अभिषेक जैन खिरकिया मंडी महावीर ट्रेडर्स के नाम से मंडी में किसानों की उपज खरीदता था। पिछले दिनों वह सैकड़ों किसानों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गया। उसने अपने लाइसेन्स किसानों से उपज तो खरीदी, किन्तु किसानों को उसका भुगतान नहीं किया।

मामले को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी

मामले में किसानों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला छीपाबड़ थाना में दर्ज किया गया था। वहीं अन्य पांच लोगों को सह आरोपी बनाया गया था। मामले को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी है। उसी के फलस्वरूप सोमवार किसानों ने आरोपी की गिरफ्तारी और किसानों की उपज के भुगतान को लेकर मंडी परिषर में ताले जड़ दिए और अपनी उपज के भुगतान को लेकर धरने पर बैठ गए मामले की जानकारी लगने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा इसके बाद एडीएम प्रियंका गोयल एवं एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान भी मौके पर पहुँची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने अपनी उपज का भुगतान मंडी बोर्ड से करने की मांग की।

पूरे मामले में मंडी प्रशासन की भूमिका भी संदेह के दायरे में

एडीएम गोयल की समझाइश के बाद बमुश्किल किसान 10 दिनों में भुगतान के आश्वासन पर माने। इस दौरान प्रशासन को किसानों के भारी आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। उनकी यह भी मांग थी कि इसमें मंडी प्रशासन भी दोषी है। उनके विरुद्ध भी मामला दर्ज होने चाहिए। इस पूरे मामले में मंडी प्रशासन की भूमिका भी संदेह के दायरे में आ रही है। जिसके चलते मंडी की पूर्व सचिव शर्मिला निनामा से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। किसानों का कहना है कि यदि 10 दिन के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज का पैसा नहीं मिलता तो चक्काजाम किया जाएगा।