Loading...
अभी-अभी:

किसानों के हित के बनाया गया तालाब बेकार, सिंचाई के लिए किसान आज भी परेशान

image

Sep 22, 2018

सचिन राठौड़ - राजपुर विकास खण्ड का जलगोन तालाब जिसका भूमि पूजन मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज चौहान द्वारा करीब 8 से 10 वर्ष पूर्व किया गया था इस तालाब के निर्माण का सिर्फ एक उद्देश्य था पानी किसानों के खेतों तक चला जाये और क्षेत्र का किसान लाभान्वित हो किसानों की माने तो अगर ये तालाब सरकार की मंशानुसार बना होता तो शायद इस तालाब से 1000 एकड़ में सिंचाई होती लेकिन ऐसा हुआ नही।

जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गए इस तालाब में 40 से 50 फिट के करीब पानी है बावजूद पिछले 5 वर्षों में किसानों तक सिर्फ 2 बार पानी पंहुच पाया है। कारण है तालाब के बने गेट जल संसाधन विभाग द्वारा कैनाल बनाई गई थी, उस केनाल में तालाब का पानी छोड़ने के लिए 2 गेट भी बनाये गए लेकिन एक गेट किसी काम का नही है। नहर में जहाँ पानी जाना था वहां घास उग आई है।

जलसंसाधन विभाग द्वारा जो तालाब निर्माण किया गया है उसमें दो गेट बनाएं गए है, एक गेट से करीब 30 से 40 एकड़ फसलों को पानी मिल रहा है,तो दूसरा गेट पूरी तरह सूखा हुआ है,जिससे कैनाल तक पानी नही पहुँच पा रहा हैं करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी किसानों को आज तक लाभ नही मिल पाया है।