Loading...
अभी-अभी:

फसल बीमा की विसंगतियों को लेकर किसानों ने लगाई अनोखी पाठशाला

image

Sep 20, 2018

संदेश पारे - किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी और लूट से अवगत कराने के लिए आम किसान यूनियन ने एक अनोखा तरीका निकाला है। जिसके माध्यम से यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ग्रामों में जाकर किसानों की पाठशाला लगाते हैं। जिसमें किसानों को जागरुक करने के साथ ही उन्हें उनके हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी जाती है बीती रात हरदा जिले के ग्राम सोडलपुर में इसी पाठशाला का आयोजन किया गया यूनियन के कार्यकर्ता राहुल पूनिया ने बोर्ड पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी से अवगत कराया।

आम किसान यूनियन के जिला संयोजक केदार सिरोही ने पाठशाला में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में जो बीमा राशि किसानों को दी जा रही है वह काफी कम है। सिरोही ने बताया कि कुल 57500 पंजीकृत किसानों में से 52000 किसानों ने बीमा कराया था। जिसमें से मात्र 48000 किसानों का बीमा आया है। जिसमें से 27000 किसानों को फसल बीमा योजना के तय मापदंड से काफी कम बीमा मिला है। उन्होंने 125 करोड़ की बीमा राशि कम दिए जाने का आरोप लगाया।

हम किसान यूनियन के सिरोही ने बताया कि किसानों से 7800 प्रति हेक्टेयर प्रीमियम जमा कराया था। जिसके मान से 390 का रोड का बीमा बनना था परंतु मात्र 115 करोड़ की बीमा राशि ही प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि यदि किसानों का हक उन्हें नहीं दिया जाता है तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।