Loading...
अभी-अभी:

महिला बाल विकास मंत्री ने जिला अधिकारी को लगाई फटकार, जानिए पूरी खबर

image

May 28, 2018

बुरहानपुर के जयस्तंभ स्थित पानी की टंकी पर टेंकरो के शुभारंभ कार्यक्रम में संबोधित कर रही प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस को अचानक गुस्सा आ गया क्योंकि उनके सामने एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ पहुंचकर उनसे भिक्षा मांग रही थी जिसे देख मंत्री तैश में आ गई।

मंत्रीजी ने महिला को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों के साथ भिक्षावृत्ति करना गलत बात है यहां पर बैठ जाओ में आपको प्रेम से बोल रही हुं और उसके बाद मंच पर मौजूद महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी सौरभ सिंह को जमकर फटकार लगाते हुए मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि ये अपने विभाग की सफलता नही है इस तरह लोग मांग कर खाएं।

वही दूसरी ओर मंत्री ने साबुन तेल बुलाकर बच्चो को नहलाने के आदेश भी दिए गौरतलब है कि एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाकर इसे रोकने का दावा करते दिखाई दिए है लेकिन जमीनी हकीकत उन्हीं के मंत्री के सामने आ चुकी है देखना यह है कि अब महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस के गृह क्षेत्र में भिक्षावृत्ति का मामला सामने आने के बाद उनका विभाग इस पर लगाम कसने के लिए क्या प्रयास करता है।