Loading...
अभी-अभी:

सिलेंडर फटने से मकानों में लगी आग, 2 लाख का नुकसान

image

May 16, 2018

बेगमगंज के बकरी बाजार मैं रहने वाली ज्ञान बाई श्रीवास के मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने घर के पास में रहने वाले संजय श्रीवास के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि आग की लपटों को घर के सामने सो रहे शादाब खान ने जब आग की लपटें देखी तो उसने बहादुरी का काम करते हुए दोनों घरों के सभी सदस्यों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और फायर बिग्रेड को सूचना दी मगर फायर बिग्रेड के द्वारा फोन नहीं उठाने पर शादाब ने बेगमगंज थाने में जाकर इसकी सूचना दी।

फायर ब्रिगेड़ की मदद से आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार ने फायर बिग्रेड की मदद से मौके पर पहुंच कर मोहल्ले वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दोनों मकान में जलने के कारण 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दोनों मकान मालिकों को सरकार की तरफ से 90-90 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने दोनों परिवार को ढाई ढाई लाख रुपए देने की बात कही है। शादाब ने बताया कि मैं सो रहा था कि अचानक आग की लपटों से मेरी नींद खुली तो देखा कि दो मकान जलकर रहे हैं मैंने तत्काल ही दोनों घरों के सदस्यों को बाहर निकाला और मोहल्ले के लोगों को आवाज देकर बुलाया और सभी लोगों ने मिल कर आग पर काबू पाया।

2 लाख का हुआ नुकसान
थाना प्रभारी बेगमगंज नरेंद्र भार्गव ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है। मगर ज्ञान बाई के घर जलने से करीब 10 लाख, संजय श्रीवाश के मकान में आग लगने से करीब 5 लाख और एक अन्य के मकान में आग लगने से लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है।