Loading...
अभी-अभी:

सेव कारखाने की भट्टी से लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पाया आग पर काबू

image

May 24, 2018

शहर के मध्य चल रहे हैं सेव कारखाने की भट्टी से आग लग गई देखते ही देखते घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लिया गया जानकारी के अनुसार गणेश देवरी स्थिति स्थित जनता सेव भंडार की दुकान के तीसरे माले पर भट्टी में देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आसपास में कपड़ा व्यवलायी की दुकानें है इधर कपड़ा व्यवसायियों दुकान में चल रहे सेव कारखाने का कड़ा विरोध किया आग पर काबू पाया लिया गया उल्लेखनीय है कि काफी हद तक दुकानदार के द्वारा आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था।

दुकान के कारखाने के अंदर डीजल से भरी केने और  पांच से सात घरेलू टंकी पड़ी हुई थी यदि इन में आग लग जाती तो एक बहुत बड़ा हादसा रतलाम को झेलना पड़ता क्योंकि इस दुकान के आसपास कपड़ा मार्केट है और चारों तरफ कपड़ों की दुकानें हैं इन दुकानों के व्यापारियों के द्वारा जमकर इस कारखाने का विरोध किया।

बताया गया कि शहर के बीच रहवासी इलाके में इस प्रकार का कारखाना प्रतिबंधित होने के बावजूद भी राजनीतिक संरक्षण में चल रहा है वहां पर दुकानदार और आसपास के लोगों के तू तू मैं मैं भी हुई और दुकानदार को सरंक्षण देने के लिए पूर्व महापौर पारस सकलेचा बी मौके पर पहुंच गए थे उनके द्वारा मीडिया कर्मियों से कवरेज रोकने को लेकर अभद्रता की।