Loading...
अभी-अभी:

किसान के दो एकड़ खेत में लगी आग, फसल जलकर हुई खाक

image

Apr 1, 2019

राजेश यादव : टीकमगढ़ जिले के जगतनगर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अन्नदाता के खेत में आग लग गई। आग लगने से किसान के दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसान भगत अहिरवार, संतोष अहिरवार और तुलसी अहिरवार के खेत के उपर से निकली हाई टेंशन बिजली की लाइन का तार टूटकर खेत में गिरने से हादसा हुआ है।

बता दें कि सूचना देने के बावजूद भी मौके पर फायरबिग्रेड नही पहुंची। गांव के सैकडों लोगों ने मौके पर पहुंचकर डिब्बे और वर्तनों में पानी भर-भरकर आग बुझाई। कठोर परिश्रम कर अपने खून पसीने से खेतों में तैयार फसल में लगी आग से हुये नुकसान को लेकर किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गौरतलब ​है कि विद्युत महकमें की लापरवाही का खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड रहा है, जिनके सामने अब साहूकार का कर्ज व परिवार के भरण पोषण का संकट सामने खडा हो गया है। बिजली के तार टूटने से फसल जलने का जिले में यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई घटनाए घटित हो चुकी है। फिर भी इस ओर न तो विद्युत विभाग और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है।