Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः होलिका दहन पर फायरिंग करने वाले जिम संचालक सहित अन्य लोग पुलिस हिरासत में

image

Mar 24, 2019

सुनील वर्मा- होलिका दहन पर फायरिंग करने वाले जिम संचालक सहित चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन लोगों से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है। वही फायरिंग करने वाला वीडियो इनके एक साथी ने बना लिया था और जिम संचालक ने उसकी मारपीट कर दी थी। जिसकी शिकायत उसने थाने में पहुचकर मामला दर्ज कराया था। जिसकी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुये हथियार जमा नहीं कराया था

दरअसल आनंद नगर निवासी घनश्याम धाकड को प्रमोद शर्मा ने होलिका दहन के कार्यक्रम में बुलाया था। घनश्याम रात को कार्यक्रम में पहुंचा था। वहां टाइगर जिम के संचालक विक्की शर्मा ने बंदूक से हवाई फायर करना शुरु कर दिए थे। साथियों ने विक्की से बंदूक लेने का प्रयास किया, लेकिन उसने बंदूक नहीं दी। इसके बाद भी हवाई फायर करता रहा। उसके अन्य साथियों ने भी हवाई फायर किए। इस दौरान करीब 15 से 20 गोलियां चलाई। घनश्याम ने फायरिंग का वीडियो बना लिया और घनश्याम ने फायर कर रहे लोगों से पूछा कि चुनाव में हथियार क्यों जमा नहीं कराया। ये सुनकर फायर करने वाले भड़क गए और घनश्याम की पिटाई कर दी। घनश्याम ने वीडियों के साथ बहोड़ापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में जिम संचालक विक्की शर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे दो लाइसेंस बंदूके भी जब्त कर ली है। लाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए लाइसेंसी बंदूको की निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।