Loading...
अभी-अभी:

जिला पंचायत सीईओ से प्रताडित पांच ब्लाक कॉर्डिनेटरों ने अपने पदों से दिये इस्तीफे

image

Jul 15, 2018

टीकमगढ़ में जिला पंचायत में सीईओ की बैठक में उस समय हंगामा हुआ जब जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जिले के पांचों ब्लाकों के ब्लाक कॉर्डिनेटरों की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटरों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया इसी से नाराज जिले के पांचों ब्लाकों के ब्लॉक कॉर्डिनेटरों एक साथ बैठक का वहिष्कार कर दिया। ब्लाक कॉर्डिनेटरों का कहना है कि यह कोई पहला मौका नही है जब जिला पंचायत सीईओं द्वारा उन लोगों को इस प्रकार प्रताडित किया गया हो, गाली गलौच किया गया हो, मानसिक प्रताडित किया गया हो, जिससे परेशान होकर आज हम लोगों को मजबूरन अपना इस्तीफा देना पड रहा है, सभी ब्लॉक कॉर्डिनेटरों ने कलेक्टर से मुलाकात कर सीईओं के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की।

वहीं इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ अपनी सफाई देते नजर आई। उन्होंने कहा कि टीकमगढ में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिये जिले के सभी ब्लाक कॉडिनेटरों की बैठक बुलाई गई थी, जिससे विकास के संबंध में चर्चा की गई, रहा सवाल ब्लाक कॉडिनेटरों के इस्तीफे का तो उनका कान्टेक्ट तो दो तीन महीने पहले ही समाप्त हो गया है और आगे के लिये जनपद पंचायत द्वारा भी उनका कान्टेक्ट रिनू नही किया गया, हम तो सरकार की मंशा अनुसार टीकमगढ जिले का विकास चाहते है और इसी दिशा में काम कर रहे है। पत्रकारों द्वारा उनसे जब ब्लाक कॉडिनेटरों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के संबंध में पूछा गया तो वह इसका जबाब दिये बगैर जिले के विकास के संबंध में चर्चा करने लगी।