Loading...
अभी-अभी:

लूटने की साजिस बनाते पुलिया के नीचे छिपकर बैठे 5 आरोपी पकड़ाए, आरोपियों ने कई घटनाएं कबूली

image

Sep 26, 2018

अंकित जैन - 5 महीनों से देपालपुर तहसील के 22 गावो में चोरों ने धावा बोल रखा है। चोरों के कहर से विद्युत विभाग परेशान हो चुका था वही क्षेत्र की जनता  भी चोरों के खोफ से  दहशत में थी। वहीं हाल ही में  दो दिन लगातार चोरो ने गौतमपुरा क्षेत्र में धावा बोला, जिसमे  चोरों ने  ग्राम छडोदा,  पिरनलवासा के जंगल से विद्युत लाईन के तारो को काटकर ले गए तथा  विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त कर दिए थे। जिस वजह से सेकडो किसान बिजली के लिए संकट मे आ गए थे।

5 माह मे 22 गांवो के जंगल मे बड़ी चोरी

गौतमपुरा देपालपुर क्षेत्र मे पिछले 5 माह मे 22 गांवो के जंगल मे बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था। परंतु पुलिस चोरो को पकड़ने में बेंनकाबी साबित हो रही थी। मीडिया भी लगातार किसान हित की खबर प्रमुखता से दिखा रहा था। इन बातो को देख पुलिस प्रशासन की उड़ रही खिल्ली से पुलिस ने अपने मुखबिर चारो और फैलाये व आखिरकार एक सप्ताह में ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली। 

अब तक 82 लाख की चोरी

तारो का वजन ज्यादा होने से ये तार ले जाने के लिए चार पहिया वाहनो का प्रयोग करते थे। जब ये गिरोह तार चोरी करने जाते थे तो इनकी संख्या 10 से 12 होती थी। चोरी को अंजाम देने के लिए लगभग  2 से 3 से घंटे लगते हे। इतने लाव लश्कर के साथ आने के बावजूद चोर चोरी कर फरार हो जाते है। इतनी चोरी हाने के बवाजूद पुलिस ने चोरो को पकडने का शायद प्रयास नही किया उसी का परिणाम था की चोर एक के बाद एक चोरी का अंजाम दे रहे है। विद्युत तार की चोरी के मामले पुलिस सिर्फ आवेदन ले रही थी उसी का चोरो ने फायदा उठाया। 

गस्त शुरू करने के बाद चोरो ने अपना रास्ता बदला

पिछले 5 माह मे  गौतमपुरा थाना क्षेत्र के 14 गांवो मे व देपालपुर थाना क्षेत्र के 8 गांवो मे कुल 22 जगह चोरी की घटना हुई है। 22 चोरी मे 186 विद्युत पोल क्षतिग्रस्थ हुए, 86 किमी के विद्युत तार चोरी हुए जिनकी किमत 82 लाख रू है। पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रात्रि गस्त शुरू करने के बाद चोरो ने अपना रास्ता बदला। रात्रि में पंप सुना होने पर उसको लूटने की साजिश रची। लेकिन मुखबिर ने इनकी हरकत देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मय हतियारो से पुलिया को घेर कर इन्हें धर दबोचा।