Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग कर्मचारियों ने लगाए सरकार विरोधी नारे, सीएफ के सख्त आदेश!

image

Mar 14, 2018

वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वर्दी में सरकार विरोधी नारे और प्रदर्शन करने की खबर पर सी सी एफ़ ने जाँच के बाद सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। बता दें कि अपनी उन्नीस सूत्रीय मांगो के सन्दर्भ में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

दरसल मध्यप्रदेश वन अधिकारी संघ के बैनर तले सागर जिले के वन कर्मचारी अपनी उन्नीस सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में तृतीय चरण के अन्तर्गत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने जिला कलेक्टर कार्यालय में रैली के रूप में नारेबाजी करते हुऐ सैकड़ो की संख्या में पहुंचे थे, इन वन कर्मचारियों में विभाग के कुछ सिपाही अपनी बर्दी में ही नारेबाजी करते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हो गए, और जब मीडिया ने उनसे इस सम्बन्ध में जबाब पूछा तो वह आनन फानन में वहां से गायब भी हो गए।

अपनी मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपने आये कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने बताया की वेतन  बेसंगति सहित अन्य मुद्दों को लेकर वन कर्मचारी काफी लंबे समय से परेशान है, उनकी मांगो का जल्द निराकरण होना चाहिए।

वन कर्मचारियों की मांगे कितनी जायज है यह तो प्रशासन ही बता सकता है। पुरुषों के साथ ही इन कर्मचारियों में वन विभाग की महिला कर्मचारी भी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंची। अपनी उन्नीस सूत्रीय मांगो के सन्दर्भ में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहु्चें वहां वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वर्दी में सरकार विरोधी नारे और प्रदर्शन करने की खवर पर सी सी ऍफ़ ने जाँच के बाद सख्त कार्यवाही की बात कही है।

बर्दी पहिन कर नारेबाजी और ज्ञापन सौपने के मामले में बरिष्ठ अधिकारी आंदोलन करने वाले कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करेंगे यह एक दो दिवस में स्पष्ट हो जाएगा