Loading...
अभी-अभी:

काले हिरन का शिकार करने वाले शिकारियों को बचाने के मामले में फारेस्ट रेंजर गिरफ्तार

image

Oct 19, 2018

अज़हर शेख - अप्रैल महीने में दमोह के जंगल में काले हिरन का शिकार करने वाले शिकारियों को बचाने के लिए साक्ष्यो को मिटाने का काम करने वाले फरार फारेस्ट रेंजर बिहारी सिंह को पकड़ने में इंदौर एसटीऍफ़ को सफलता मिली है पकडे जाने से पहले बिहारी सिंह और उसके परिजनों ने एसटीऍफ़ की टीम का विरोध करते हुए हंगामा भी किया वन्य प्राणी मुख्यालय भोपाल द्वारा बिहारी सिंह पर 10 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया हुआ था।

बिहारी सिंह पर 10 हजार रुपयों का इनाम घोषित था

अप्रैल में आरोपी रेंजर द्वारा ग्राम बकेनी जिला दमोह में काले हिरण का शिकार करने वाले आरोपी निरपत सिंह पटेल, प्रहलाद सिंह पटेल, रुपसिंह, बलराम सिंह, देवी सिंह, देवेन्द्र  उर्फ गुड्डू के साथ सांठगाठ कर साक्ष्य मिटाने और जाँच उनके पक्ष में करने के मामले में बिहारी सिंह को वन विभाग के अधिकारियो ने पकड़ लिया था पकडे जाने के बाद से बिहारी सिंह फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पर वन्य प्राणी मुख्यालय भोपाल ने 10 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया था।

जमकर हुए विरोध के बाद आरोपी गिरफ्तार

क्षैत्रिय टाईगर स्ट्राईक फोर्स, सागर ने बिहारी सिंह की तलाश के लिए उसकी जानकारी एसटीऍफ़ को भी डी थी एसटीऍफ़ इंदौर को सूचना मिली कि बिहारी सिंह अपने चित्रा स्टेट गणेश धाम कॉलोनी स्थित मकान में छिपा हुआ है सूचना पर मौके पर पहुंची एसटीऍफ़ की टीम का बिहारी सिंह और उसके परिवार ने जमकर विरोध किया विरोध और हंगामे के बीच उसे गिरफ्तार कर सागर की क्षेत्री टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स के सुपर्द कर दिया गया।