Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत स्तर पर अभ्युदय टीम का किया गठन, मां बेटी मेले का आयोजन

image

Jun 16, 2018

सामुदायिक भवन मेला ग्राउण्ड नरसिंहगढ पर अभ्युदय कार्यषाला का आयोजन किया गया कार्यषाला में ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव/ रोजगार सहायक/ आंगनबाडी कार्यकर्ता पटवारी/ आशा कार्यकर्ता/ शिक्षक आदि को  पंचायतवार एक समुह में बैठाया जाकर अभ्युदय कार्यक्रम से संबंधित जानकारी खण्ड स्तरीय अधिकारी द्वारा दी गई।

मां बेटी मेले का आयोजन

सर्वप्रथम कार्यक्रम शुभारंभ में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रुति अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया तत्पष्चात कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बताया गया कि मां बेटी मेले का आयोजन दिनांक 16 से 30 जून तक आयोजित किया जावेगा।

5 सितम्बर 2018 को पहली परीक्षा

साथ ही संजीवनी प्रोजेक्ट के माध्यम से कुपोशित बच्चो के संबंध में जनजागृति लाने एवं कुपोशित बच्चो को गोद लेने हेतु प्रेरित किया गया व मानवतरवादी  व्यवहार अपनाते हुये बच्चो को गोद लेकर कुपोशण से छुटकारा दिलाने हेतु चर्चा की गई स्वास्थ्य विभाग/ कुषि विभाग/ महिला बाल विकास विभाग/ विघुत विभाग/ शिक्षा विभाग आदि द्वारा मेरा बच्चा मेरा गुरू अभियान के तहत ग्रामीण वृध्दजनों को परिवार के बच्चो के द्वारा शिक्षित किया जावेगा एवं 5 सितम्बर 2018 को पहली परीक्षा होगी।

द्वितीय परीक्षा

द्वितीय परीक्षा 26 जनवरी 2019 को होगी व अच्छे परिणाम देने वाले बच्चो को पुरूस्कृत किया जावेगा साथ ही फसल बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना आदि योजनाओं में अधिक से अधिक बीमा करवाने हेतु लोगो को प्रेरित किया जावे व प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्व सहायता समुह की सदस्य को बैंक सखी के रूप में पदस्थ कर लेपटॉप दिया जाकर बैंक संबंधी कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिया जावेगा सोभाग्य योजनांतर्गत बिजली के कनेक्षन लेने हेतु जानकारी दी गई सम्पूर्ण कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न विभाग में पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारी में आपसी सामंजस्य कायम कर टीमवर्क के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।