Loading...
अभी-अभी:

नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष पर भड़के पूर्व मंत्री बिसेन, हार का मांग रहे हिसाब

image

Feb 28, 2019

राज बिसेन : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह उपस्थित हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन विधायक बालाघाट विधानसभा से जीत तो गए लेकिन कितने ऐसे बूथ थे जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा उस हार की कसक उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नगर अध्यक्ष सहित पार्षदों पर बूथ वार हुई हार का जिम्मेदार मानते हुए हिसाब मांगा।

पूर्व कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा से लगभग 26000 मतों से जीत हासिल की। लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला कि जिन जिन क्षेत्रों से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता था वहां से बढ़त हासिल की लेकिन जो इनका परंपरागत शहरी वोट बैंक था वहां पर उन्हें कई बूथों में हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन फिर भी जीत पूर्व मंत्री की ही हुई लेकिन कहीं ना कहीं कसक उनके मन में अपने कार्यकर्ताओं के प्रति है जिसका आज उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर पर भड़ास निकालकर नाराजगी जाहिर की।


कार्यकर्ता सम्मेलन में भरे मंच से उन्होंने दोनों ही अध्यक्षों को नाम सहित पुकार कर बूथो में मिले मत व मतों की गिनती बताई और बोला कि जिन जिन बूथो से उन्हें जीत मिलती थी उन बूथों पर वो हारे कैसे उनका हिसाब सभी कार्यकर्ताओं के सामने मांगते हुए पूर्व मंत्री दिखे।  प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सामने शपथ लिया की जितने दिन में बालाघाट जिले में रहेंगे ऊतने दिन नगर के 33 वार्डों में दो 2 घंटे का समय देंगे साथ ही यह वादा किया कि जब तक 33 वार्डों में भाजपा का परचम नहीं लहरता तब तक वह वार्डों में जाना नहीं छोड़ेंगे ।