Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट-सिवनीः पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

image

Apr 9, 2019

राज बिसेन- बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से डॉ ढालसिंह बिसेन के नामांकन दाखिल में शामिल होने बालाघाट पहुंचे। भाजपा नेता प्रभात झा और नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जो बीच-बीच में "मोदी-मोदी" के नारे लगा रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए वादे पूरे न करने के मुद्दे को उछाला

प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों तथा महागठबंधन करने वालों की जमकर खिंचाई की। मिश्रा ने कहा कि एक बार कहीं बाढ़ आ गई, एक पेड़ जो डूबा नहीं था उस पर एक सांप, एक नेवला, एक बंदर और एक कुत्ता चढ़कर बैठ गए। सभी एक दूसरे के कट्टर दुश्मन पर आपस में लड़ नहीं सकते क्यों, क्योंकि मोदी नाम की बाढ़ जो आई हुई थी। "आतंकवाद के किले ढह गए राष्ट्रवाद के तोप से और सांप नेवले एक हो रहे मोदी तेरे खौफ से"  इसके अलावा मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए वादे पूरे न करने के मुद्दे को उछाला । उनके भाषण में आतंकवाद का मुद्दा भी छाया रहा। हिन्दू आतंकवाद पर कांग्रेसियों के बयान पर भी तंज कसा।

कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए नहीं हटाने वाले वादे पर भी कांग्रेस को घेरा

पिछले दिनों सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बताते हुए कहा कि एक स्ट्राइक अब हमें कांग्रेस पार्टी पर करना है। कांग्रेस के हालिया घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा खत्म करने, कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए नहीं हटाने वाले वादे पर भी कांग्रेस को घेरा। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पीएम मोदी की विशाल आमसभा का हवाला देते हुए कहा कि जितनी भीड़ जमा हुई थी, वह गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज होने लायक थी। कल इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों में आईटी की छापेमार कार्यवाही का उल्लेख भी किया। इसी तरह पूर्व मंत्री मिश्रा ने अनेक मुद्दों पर साफगोई से अपने विचार रखे।