Loading...
अभी-अभी:

बड़वाहः हज़ारों किसानों के साथ धरने पर बैठी पूर्व मंत्री रंजना बघेल, 119 क्षेत्रों में किसानों को पानी का संकट

image

Dec 17, 2019

भूपेंद्र सेन - जहां एक तरफ किसान यूरिया, बोनस ओर फसल मुआवजे से वंचित हैं, अब वहीं उन किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं पहुंच रहा है। यह समस्या उस दौरान देखने को मिली, जब बड़वाह के समीपस्थ ससलिया तालाब पर सोमवार सुबह धार जिले के करीब 1000 से अधिक किसान एक साथ नजर आए, जो अपने क्षेत्र के 119 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एनवीडीए अधिकारियों के समक्ष पानी की मांग को लेकर जमा हुये थे।

किसानों ने एनवीडीए के अधिकारियों को घेर के की पानी की मांग

खरगोन जिले के बड़वाह के समीप ससलिया तालाब पर धार जिले के 119 गाँव के कृषक अपनी खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से परेशान होकर पहुँचे। जहां उन्होंने एनवीडीए के एसडीओ एवम मुख्य कार्यपालन यंत्री से मिले। जिनके सामने कृषकों ने कहा कि धार जिले के हमारे 119 गाँव में इस ससलिया तालाब का पानी नहीं पहुंच रहा है। जबकि शिप्रा तक पानी पर्याप्त पहुंच रहा है और हमारे गाँव में विभागीय अधिकारी टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ते हैं, बाद में फिर बंद कर देते हैं। यदि विभाग द्वारा एक पम्प अतिरिक्त चालू कर दें तो हमारे 124 किलो मीटर के एरिये में पर्याप्त पानी मिलता रहेगा। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या सुलझाने आश्वासन किसानों को दिया।