Loading...
अभी-अभी:

चार दबंगों ने जमीन विवाद के चलते दलित किसान को उसकी पत्नी के सामने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

image

Jun 23, 2018

राजधानी से सटे बैरसिया में चार दबंगों ने गुरुवार सुबह जमीन विवाद पर 70 साल के दलित किसान किशोरीलाल जाटव पर उसकी पत्नी के सामने ही पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला 90 फीसदी तक जल गए किसान ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया दबंगो द्वारा किसान की हत्या करने को लेकर बहुजन संघर्ष दल ने माता मंदिर चौराह से लेकर न्यू मार्केट तक रैली निकाली व प्रदर्शन किया।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन

संघर्ष दल द्वारा एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जिस मृत्य किसान के परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दि जाये व मृत्य किसान के परिवार को 5 करोड़ रूपये दिये जाये आरोपीयों को फांसी की मांग करते हुये राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

आने वाले चुनावओं में होगा नुकसान

संघर्ष दल का कहना है कि अगर सरकार ने किसान के लिये मांगे नही मानी गई तो बहुजन संघर्ष दल सड़कों पर निकलेगा प्रदेश में दलितो पर हत्याचार बड़ रहें है जल्द सरकार ने इस पर काबू नही पाया तो सरकार को आने वाले चुनावओं में इस का नुकसान उठाना पडेगा।