Loading...
अभी-अभी:

सरदारपुरः पुलिस की बड़ी कार्यवाही, वाहन और नकदी सहित 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार

image

Apr 19, 2019

शैलेन्द्र पँवार- सरदारपुर पुलिस थाना के दबंग थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय ने अपनी सक्रियता से लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के बाद अब जुआरियों की धरपकड़ चालू कर दी है। थाना प्रभारी श्री मालवीय ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह एवं एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री के निर्देश पर सरदारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोला के समीप ग्राम मोयाखेड़ा में सब इंस्पेक्टर केएल पाटीदार, एसआई रमेश नायक, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक सुनील, आरक्षक अनिल, करणसिंह, रमेश, पुष्पेंद्र आदि पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए बुधवार रात्रि 8:00 बजे जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने दो बाइक, 2 कार, दो मोबाइल सहित कुल 81000 नकदी जब्त कर 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।

4 जुआरी मौके से हुये फरार

कुल 9 जुआरियों में से 4 जुआरी गौरव उर्फ गोल्डी पिता संजय जैन उम्र 20 वर्ष निवासी टांडा, राहुल पिता संतोष जैन उम्र 28 वर्ष निवासी टांडा, राजगढ़ निवासी अभय पिता सागरमल जैन 45 वर्ष तथा देपालपुर (इंदौर) के महात्मा गांधी मार्ग निवासी प्रकाश पिता भँवरलाल जैन उम्र 45 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं चिंटू पिता प्रभु जैन व आशीष पिता झीतरमल जैन दोनों निवासी राजगढ़ तथा दो अन्य रिंगनोद निवासी मौके से फरार हो गए।  जिनकी तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि जुआ के इस गोरखधंधे को 7 से अधिक संख्या वाली एक जुआरी गैंग संचालित कर रही थी, जो आसपास क्षेत्र के नामी जुआरियों सहित कई प्रदेश के नामी जुआरियों को भी कमिशन बेस पर जुआ खेलने के लिए सुरक्षित जगह, स्थान मुहैया करवाने का काम करता था। जिसको दबंग थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने धरपकड़ कर जुआरियों के बीच कानून का खौफ पैदा कर दिया है।