Loading...
अभी-अभी:

चार मंजिला बिल्डिंग ढ़हने से मचा हड़कंप, मलबे में 5 लोगो के दबे होने की आशंका

image

Jan 24, 2019

संजय खन्ना - गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव में सुबह लगभग 5:15 बजे एक चार मंजिला इमारत ढहने से हड़कंप मच गया अचानक हुई गड़गड़ाहट के बाद जब ग्रामवासी जागे तो उन्होंने देखा कि एक चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिरी हुई है जिसके मलबे में लगभग 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका भी है ग्राम वासियों द्वारा तुरंत ही पूरे मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद सहायता टीमें मौके पर जा पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया।

इस वजह से हुआ हादसा

इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में सहायता कर रही है अभी तक मलबे को हटाने के लिए कई जेसीबी मशीनों का भी सहारा लिया जा रहा है लेकिन इसमें काफी एहतियात बरती जा रही है  वही ग्रामवासियों व दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो रात में इस बिल्डिंग का चौथी मंजिल का लेंटर डाला गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। दरअसल यह 3 मंजिला इमारत पहले से बनी हुई थी और इसमें किराए पर कुछ लोग भी रहते थे कल देर रात तक इसकी चौथी मंजिल का लेंटर डाला गया था जो कि ठंड ज्यादा होने की वजह से पूरी तरह से पकड़ नहीं कर पाया था और यह इमारत भरभरा कर गिर गई जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल राहत व बचाव का कार्य जारी है और जल्द ही मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत की जा रही है वहीं गुरुग्राम के डीसी एवं एसडीएम की माने तो 6 से 7 लोगो की मलवे में दबे होने की आशंका है रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है 125 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल है बिल्डिंग पहले भी अनसेफ थी।