Loading...
अभी-अभी:

खामखेड़ी में मतदान के दौरान धोखाधड़ी  

image

Apr 24, 2018

क्या हो जब एक ग्राम पंचायत में अविश्वास मतदान के दौरान प्रशाशनिक अधिकारी गलत जानकारी देकर पंचों से उसी व्यक्ति के पक्ष में मतदान करवा दे जिसके खिलाफ यह पंच अविश्वाश प्रस्ताव लाये थे जी-हा ऐसा ही एक मामला देवरी विधानसभा की खामखेड़ा पंचायत में सामने आया है जहाँ सरपंच राधिका गौड़ की मनमांनी कार्यप्रणाली से परेशान होकर ग्रामपंचायत के पंचों ने 27 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव रखा और 17 अप्रैल को सी इ ओ राहुल पांडे ने अविश्वाश मतदान के दौरान गलत जानकारी देकर सरपंच के पक्ष में वोट डलवा दिए ग्राम पंचायत के सदस्य अब दुबारा मतदान के लिये प्रशाशनिक अधिकारियो के चक्कर काटने को मजबूर है वही सी इ ओ राहुल पांडे कैमरे के पीछे तो इस गलती को स्वीकार कर रहे है पर सामने से कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।  

दरसल जब से खामखेड़ा पंचायत का गठन हुआ तब से लेकर आज तक की स्तिथि में पंचायत में कई प्रकार की धंधलिये सामने आई है सरपंच राधिका गौड़ द्वारा बिना पंचों को विश्वास में लिए ग्रामपंचायतो के निर्माणकार्यो के लिए लाखों रुपये की राशि आहरित कर ली गई और घटिया निर्माण कार्य कर दिए गए जिस वजह से अन्य पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव पारित किया। 

ग्राम पंचायत की एक पंच की माने तो मतदान के दौरान प्रशाशनिक अधिकारी ने उन्हें गलत निशानों की जानकारी देकर सरपंच के पक्ष में वोट डलवा दिए और बाद में खुद अपनी बात से मुकर गए।