Loading...
अभी-अभी:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 मरीजों का हुआ नि: शुल्क नेत्र परीक्षण

image

Feb 24, 2018

देवरी कला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 500 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 60 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया। इस शिविर का आयोजन पूर्व विधायक डॉ भानु राणा द्वारा किया गया। 

नेत्र शिविर के दौरान मानव सेवा का उदाहरण देखने को मिला समाज सेवा के प्रति रुचि रखने वाले कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नेत्र रोगियों के इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया। क्योंकि देवरी नगर एवं आसपास के अंचलों से बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों ने अस्पताल पहुंचकर नेत्र विशेषज्ञ द्वारा अपनी आंखों की जांच कराई।
 
डॉक्टर भानु राणा ने कहा कि देवरी क्षेत्र में हजारों की संख्या में गरीब वृद्ध मोतियाबिंद सहित विभिन्न नेत्र रोगों से पीड़ित हैं और उन्हें देवरी में इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है इसीलिए उनके द्वारा यह पहल की गई। ग्राम नांदिया के बाद देवरी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में वृद्ध असहाय गरीब निर्धन परिवारों की महिलाए एवं बृद्ध लोगों का नेत्र परीक्षण निशुल्क रूप से कराया गया। 

नेत्र शिविर के दौरान भाजपा अध्यक्ष संदीप जैन, कैलाश मसूरवाबरी, संजय चौरसिया, उमेश पलिया, भान जोगी, विजय राजपूत, तेजराम पटेल, वंदना दुबे, आभा विश्वकर्मा, अमितेेन्द्र मिश्रा, मोनू मिश्रा, अंकित मिश्रा, बाबा ढिमोले, विमल जैन दुर्गा, शंकर पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।