Loading...
अभी-अभी:

जन-कल्याण योजना के तहत् गरीबों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी: शिवराज

image

May 20, 2018

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना में गरीबों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी।

चौहान होशंगाबाद जिले में पिपरिया विकासखण्ड के ग्राम सिलारी में तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलवाने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिये ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना प्रारंभ की गई है इस योजना में गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के हितों का ध्यान रखा गया है।

वितरण किया बोनस

सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने महिला संग्राहक कुब्जा बाई को अपने हाथों से चरण-पादुका पहनाई, साड़ी और पानी की बोतल सौंपी तथा 11 हजार 116 रुपये की बोनस राशि का चेक दिया। उन्होंने इस अवसर पर होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले के लगभग 75 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6 करोड़ 18 लाख रुपये बोनस राशि का वितरण किया।

नर्मदा पेयजल योजना का लोकार्पण

चौहान ने सम्मेलन में 27 करोड़ 92 लाख रुपये लागत की नर्मदा पेयजल आवर्धन योजना का लोकार्पण किया तथा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के 3 करोड़ 34 लाख रुपये लागत के कार्यों का भूमि-पूजन किया।

दो किलोमीटर तक किया रोड-शो

सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जालम सिंह पटेल आदि उपस्थित थे मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद जिले के पिपरिया से तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन-स्थल ग्राम सिलारी तक लगभग दो किलोमीटर तक रोड-शो भी किया।