Loading...
अभी-अभी:

जिले में भू माफिया सक्रिय, वन विभाग के जंगलों पर कर रहे कब्जा

image

Oct 14, 2018

दिनेश भट्ट - उमरिया जिले में भू माफिया काफी सक्रिय है एवं इस समय बड़े पूंजीपति बाहर से आकर उमरिया में जमीन पर बेजा कब्जा कर रहे है वहीं ये कब्जे धारी वन विभाग के जंगलों को साफ कर कब्जा कर रहे है जिसमे कई पेड़ो को उखाड़कर नाले में फेंका जा रहा है मामला उमरिया जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित बरबसपुर का है।

उमरिया जिले में इन दिनों पूंजीपतियों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है और ये पूंजीपति भी दिल्ली एवं अन्य शहर से आकर कुछ भू खंड खरीद लेते है और ऐसी जगह ये जमीन का सौदा करते है जहाँ पर सरकारी जमीन या फिर हजारों एकड़ में जंगल हो फिर धीरे धीरे कब्जा करना चालू कर देते है।

उमरिया के पास बरबसपुर में लगभग कई जगह इन पूंजीपतियों और भू माफिया द्वारा जमीन खरीदी गई और अपने रकबे से हजारों गुना ज्यादा पर कब्जा एवं हरे पेड़ पौधों को उखड़वाकर अपनी सीमा बना रहे है।जिस पर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है वही वन विभाग की भूमि पर भी कब्जा किया जा रहा है और हरे भरे पेड़ काटकर नाले में डाल दिया जाता है बाद में अंधेरे का फायदा उठाते हुए उन्हें बाहर भेज दिया जाता है हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी आला अधिकारियों को है लेकिन मामला जांच में कहकर इति श्री कर ली जाती है।