Loading...
अभी-अभी:

छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए एनएसयूआई द्वारा विशाल रैली का आयोजन

image

Sep 29, 2018

युवराज गौर - महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए जिला एनएसयूआई द्वारा आज विशाल रैली आयोजन किया गया। आयोजन में विशेष रूप से संगठन के प्रदेश प्रभारी अंकित ढ़ेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि निलय डागा शामिल हुए। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर के नेतृत्व में निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में जिले भर से एनएसयूआई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए दोपहर 12 बजे से छात्र आक्रोश रैली दिल बहार चौक गंज से शुरू हुई।

धरने पर बैठे कार्यकर्ता

शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली जब शिवजी चौक पहुची तो पुलिस द्वारा पहले से लगाये गए बेरिकेट्स पर पुलिस द्वारा रोक लिया गया जिससे नएसयूआई के कार्यकर्ता नाराज हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम एवम तहसीलदार मो उन्होंने ज्ञापन सौपने से मना कर दिया प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि निलय डागा द्वारा कलेक्टर शशांक मिश्र को ज्ञापन देने की बात पर तहसिलदारद्वारा कलेक्टर को सूचित करने पर वे ज्ञापन लेने सर्किट हाउस पहुंचे परन्तु उनके आने से पहले नएसयूआई कार्यकर्ता बेरिकेट्स के पास धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे।

केस को वापस लेने की मांग का सौपा ज्ञापन

कलेक्टर के पहुंचने पर उन्होंने कालेज खुले हुए 2 माह के बाद भी जो scst वर्ग के छात्र छात्राओं को निःशुक किताब कापियां दी जाती है विद्यार्थीओ  तुरन्त दिलाई जाय एवम कालेज में जो abvp के छात्र द्वारा छात्र से अभद्रता की गई उसपर मामला दर्ज हो साथ ही इस मामले में जो लोग छात्रा को बचाने गए थे पुलिस द्वारा उन्ही पर दर्ज किये गए केस को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौपा।