Loading...
अभी-अभी:

गुंडो ने ली शपथ - भविष्य में कभी नहीं करेंगे अपराध!

image

Mar 21, 2018

सीएम शिवराजसिंह चौहान के आदेश अनुसार मनचलों और गुंडो-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद जिले में पुलिस ने भी अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को भी जहां पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मनचलों को तलाशा, वहीं आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ कर उनका जुलुस भी निकाला। पुलिस ने इन लोगों से आगे से अपराध नहीं करने के संकल्प पत्र भी भरवाएं। और इस दौरान गुंडों का शपथ विधि समारोह भी हुआ जहां उन्होंने माइक पर शपथ ली कि वह भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे महिलाओं माता-पिता का सम्मान करेंगे और कभी भी किसी कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे।

सीएम के निर्देशों के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने मंगलवार को भी कोंचिग सेंटर, बगीचों, चौराहों, स्कूल-कॉलेज में जाकर मनचलों की खैर-खबर ली। सोमवार को चले अभियान के बाद मंगलवार को अंधिकाश स्थानों से आसपास से मनचलें गायब मिले। जहां थे, वों भी पुलिस को देखते ही गायब हो गए। एसपी अमित सिंह, एएसपी डां.राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा के निर्देश पर मंगलवार दोपहर को शहर के सभी थानों से बदमाशों की धरपकड़ की गई। सभी को स्टेशन रोड थाने लाया गया, जहां से क्षेत्र में जुलुस निकाला गया।  

इस दौरान पकड़े गए लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए कि वे अब भविष्य में किसी तरह का अपराध नहीं करेगें। गुंडा विरोधी अभियान में एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षैत्र के टॉप टेन गुंडों को धरपकड़ के निर्देश दिए थे और जिन लोगों को पकड़कर जुलुस निकाला गया, उनमें से कई लोगों का कहना था कि उन्हे अपराध छोड़े वर्षो हो गए है और पिछले कुछ वर्षो में उनके खिलाफ कोई प्रकरण तक दर्ज नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कई नामी गिरामी Gunday जो आतंक का पर्याय बन चुके हैं वह भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस के द्वारा छोटे-मोटे सटोरियों जुआरियों का जुलूस निकालकर संदेश दिया जा रहा है कि उसके द्वारा गुंडों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पकड़े गए गुंडे शपथ विधि में शामिल होकर और शपथ पत्र भरकर भी अपराध नहीं करेंगे।