Loading...
अभी-अभी:

मनावरः प्राइवेट स्कूलों का रिकॉर्ड तोड़ा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाजम खेड़ी ने

image

Dec 16, 2019

प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने लिया शासकीय स्कूल में एडमिशन

अशोक पाटीदार - प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय जाजम खेड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम और गणवेश वितरण कार्यक्रम हुआ। गणवेश में उच्च क्वालिटी की ड्रेस बालक बालिकाओं के लिए खरीदी गई। बेल्ट पर प्राइवेट स्कूल की तरह माध्यमिक विद्यालय जाजमखेड़ी अंकित किया गया। यहां का शासकीय स्कूल ऐसा लगता है जैसे कि एक प्राइवेट संस्था चल रही है।

पालकों और शिक्षकों की बदौलत स्कूल में हर सुविधा उपलब्ध

पालकों और शिक्षकों के द्वारा शासकीय स्कूल को प्राइवेट स्कूल जैसा बना डाला। ग्राम के पालकों द्वारा अलग-अलग प्रकार की स्कूल में संचालित होने वाली गतिविधियों के लिए बहुत सी चीजें अपनी ओर से दान स्वरूप दे दी। इतना ही नहीं बल्कि इस स्कूल में छोटे बालक बालिकाओं के लिए झूले, फिसल पट्टी, कापियां, पेंसिल, जूते और अनेक प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध करवाई। गरीब पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तरह पूरी सुविधाएं मुहैया करवाई। स्कूल में वैटरी फाइप एलईडी के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है जिससे करीब 40 से 50 बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर शासकीय स्कूल में एडमिशन करवा लिया। शिक्षकों के बच्चे भी शासकीय स्कूल में पढ़ते हैं। प्राइवेट स्कूल की तरह संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी यहां पर रखा गया जिससे बच्चों में बड़ी खुशी देखी गई।