Loading...
अभी-अभी:

रेत का खेल बंद कराने में सरकारी तंत्र विफल, प्रशासन को टेक्टर-ट्राली पकड़ने में आ रहा पसीना

image

Jan 16, 2019

देवेन्द्र पटेल - होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में अबैध रेत का खेल बंद कराने में सरकारी तंत्र विफल है और नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है प्रशासन माइनिंग की मिलीभगत से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन निरन्तर जारी है परन्तु रेत का अवैध उत्खनन रोकने में प्रशासन नाकाम सावित हो रहा है, प्रशासन की मिलीभगत से रोक के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन जारी है, प्रशासन का इस और ध्यान नही है जिससे रेत के कारोवारियों के हौसले बुलन्द है।

नर्मदा से रेत लेजाने के लिए नर्मदा किनारे से खेत में से होकर रास्ता भी वना लिया है जहां से रेत के टेक्टर ट्रालियां लेजाई जाती है। सिवनी मालवा के अनेक नर्मदा घांट जैसे बाबरी, डिमावर, ग्वाड़ी और कजलास आदि से भी रात दिन रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।

यही नही जो खदानें स्वीकृत ही नही है परन्तु वहां पर ना तो खनिज विभाग के आलाअधिकारी कार्यवाही कर पा रहे है ना ही पुलिस प्रशासन। ग्रामीणों का कहना है कि रेत का उत्खनन सुबह तक होता है, कही ना कहीं उत्खनन प्रशासन कि मिलीभगत से ही चल रहा है।