Loading...
अभी-अभी:

सरकारी कर्मचारी ने किया एम शिक्षा मित्र ऐप ट्रेनिंग का ​बहिष्कार

image

Jul 19, 2018

विश्वजीत राजपूत :  सरकारी कर्मचारी कामचोरी के लिए बदनाम है कर्मचारी तनख्वाह तो पूरी चाहता है लेकिन काम करना नहीं चाहता और मान लो सरकार कोई कड़ा नियम बनाती है तो उसका विरोध शुरू हो जाता है। बता दें शिक्षकों के लिए एम शिक्षा मित्र ऐप की घोषणा की गई थी एमशिक्षामित्र में इ अटेंडेंस की व्यवस्था है और शिक्षक को स्कूल पहुंच कर मोबाइल के जरिए अटेंडेंस देनी है वहीं शिक्षकों को इसमें भारी परेशानी है जबलपुर में जब शिक्षकों को एम शिक्षा मित्र की ट्रेनिंग दी जा रही थी तो शिक्षकों ने ट्रेनिंग का बहिष्कार कर दिया और मांग करने लगे कि सिर्फ हम ही क्यों बाकी सरकारी महकमों में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू की जाए।

वहीं दूसरी तरफ वन सरकारी कर्मचारी तनख्वाह तो पूरी चाहता है लेकिन काम करना नहीं चाहता सरकारी दफ्तरों में खाली पड़ी कुर्सियां इस बात का सबूत है सरकारी कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं आता। जबलपुर के पी एस एन कॉलेज में खाली कुर्सियों को देखा जब यहां के बाबू से हमने जानना चाहा कि कितने लोग काम पर आए हैं तो उन्होंने हमें अटेंडेंस रजिस्टर दिखाने से ही मना कर दिया इस कॉलेज में प्रोफेसर की तनख्वाह डेढ़ लाख के करीब है लेकिन कोई समय पर नहीं आता इसी ऑफिस के ठीक बाहर शिक्षक नारेबाजी कर रहे थे शिक्षकों का कहना है कि वे एम शिक्षा मित्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे यहां तक कि शिक्षकों ने इसकी ट्रेनिंग लेने से तक मना कर दिया।