Loading...
अभी-अभी:

राज्यपाल पहुंची जबलपुर भेड़ाघाट, रानी दुर्गावती चिकित्सालय का किया निरिक्षण

image

Apr 13, 2018

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सुबह जबलपुर में भेड़ाघाट पहुंचकर धुआंधार जलप्रपात का अनुपम सौंदर्य देखा और आंगनबाड़ी केन्द्र पहुँचकर बच्चों के साथ भी कुछ पल बिताए। पटेल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम भी गईं और वृद्धजनों की कुशल-क्षेम पूछी। राज्यपाल ने महिला अस्पताल रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) का निरीक्षण किया तथा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सेंटर सह ई-लायब्रोरी भवन का लोकार्पण किया।

आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को बाँटी चाकलेट 
राज्यपाल पटेल ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को चॉकलेट एवं फल वितरित किये। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों ने कविता सुनाकर राज्यपाल का स्वागत किया। पटेल ने इस मौके पर आंगनवाड़ी केन्द्र में मौजूद गर्भवती महिलाओं से उन्हें मिल रहे पोषण आहार के बारे में पूछताछ की। उन्होंने महिलाओं से कहा कि पोषण आहार का जरूरी इस्तेमाल करें, यह उनके और आने वाले बच्चे की सेहत के लिए फायदेमंद है। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के टीकाकरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

वृद्धजनों से की भेंट
आनंदीबेन पटेल ने बाजनामठ स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनके हालचाल जाने और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। पटेल ने अंत:वासियों को फल वितरित किये और वृद्धाश्रम की रसोई का अवलोकन किया। राज्यपाल ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय में नव-निर्मित एकात्म भवन का लोकार्पण किया। कम्प्यूटर सेंटर सह ई-लायब्रोरी भवन का निर्माण रूसा परियोजना के तहत करीब दो करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।