Loading...
अभी-अभी:

इस ग्राम पंचायत में बरसात में मृत्यु होने पर घर से ले जाना पड़ती हैं टीन

image

Aug 22, 2018

इच्छावर विकासखंड के ग्राम पंचायत पाल खेड़ी जो कि वर्तमान विधायक शैलेंद्र पटेल की ग्राम पंचायत है जहां बरसात में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो ग्रामीणों को  टीन की चादर ले जा कर पहले लकड़ियों का मचान बनाया जाता है इसके बाद टीन सेट के नीचे अंतिम संस्कार किया जाता है कई बार पूरी तरह से शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाता है बड़ी परेशानी के साथ अंतिम संस्कार होता है।

ऐसे ही एक घटना मंगलवार को ग्राम पंचायत पाल खेड़ी में हुई जब बरसात हो रही थी तभी गांव के प्रहलाद सिंह परमार उम्र 70 वर्ष की सामान्य मृत्यु हो गई लोग बरसात थमने का इंतजार करते रहे जब बरसात शाम 4:00 बजे तक नहीं थमी तो गांव के लोगों ने कुछ चादर घरों से निकाले और शमशान की ओर चल दिए वहां जाकर पहले गड्ढे कर बांस बलिया बांधी गई और उस पर चादर रखकर टीन सेट के नीचे गिरते हुए पानी में पहलाद सिंह का अंतिम संस्कार किया गया पानी तेज होने पर आ आग बुझ गई पुनः ग्रामीण गांव में गया और गांव से कंडे लेकर पुनः अग्नि प्रज्वलित कर अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं इछावर विधायक का कहना है पहले कई पंचायतों में शमशान टीन की व्यस्था नही थी हमने सबसे ज्यादा राशि अपनी विधायक निधि से दी है लगभग 100 गांवो में शमशान सेट का निर्माण कराया। इछावर जनपद की पंचायत पाल खेड़ी जो इछावर विधायक शेलेन्द्र पटेल का ग्रह ग्राम है जब वहां पर ये स्थिति से तो अन्य गावों का क्या हाल होगा।