Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः गुर्जर समाज के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

image

Dec 16, 2019

देवेन्द्र कुशवाहा - सोहागपुर में ग्राम पामली में रहने वाले मृतक शिवाजी चौधरी के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए गुर्जर समाज के द्वारा मुख्य बाजार से केंडिल मार्च निकाला। सोहागपुर के ग्राम रामनगर पामली के रहने वाले शिवाजी चौधरी की मृत्यु के बाद बनखेड़ी के सरस्वती स्कूल शिक्षक नरेश पटेल एवं अनिल अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज की गई। उन पर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ। यह बालक भाऊ साहब भुस्कुटे छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र की मृत्यु के बाद प्रतिदिन आंदोलन हो रहे हैं।

कैंडल मार्च में छोटे-छोटे बच्चे भी हुए शामिल

इस कैंडल मार्च में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुये। आंदोलनकारियों ने मांग की है कि अनिल अग्रवाल को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि अनिल अग्रवाल राजनीति सहित आरएसएस संघ में काफी रसूख रखता है। जिसके चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। इस वजह से गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है। कल शाम को नगर भर के सैकड़ों युवाओं ने नगर में कैंडल मार्च निकाला और जोरदार नारे लगाए। उन्होंने प्रशासन और पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र शिवाजी चौधरी के गुनहगारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश तक आंदोलन करेंगे और जब तक शिवाजी को न्याय नहीं मिल जाता, सड़कों पर आकर लड़ाई लड़ते रहेंगे। कैंडल मार्च के पश्चात स्थायी रानी लक्ष्मीबाई मंच पर सभी के द्वारा मिलकर दिवंगत छात्र शिवाजी को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।