Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : इंड्रस्ट्रीयल इलाके में बनी गत्ता फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग

image

Jun 20, 2018

दअरसल डबरा रोड स्थित विक्की फैक्ट्री के पास इंड्रस्ट्रीयल  इलाके में अजय जैन नाम के कारोबारी की गत्ते की फैक्ट्री बनी हुई है जहां आज सुबह 10 बजे किन्ही कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई इस आग ने पास में बने वॉक्सवैगन कार वर्कशॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने एक बिकराल रूप ले लिया।

30 से 35 गाड़ी पानी बहाया गया

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है  की आग ने 7 कारो को अपनी चपेट में लिया है और इस से भारी 10 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है आग की खबर लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस के अधिकारियो ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया आग पर काबू पाने के लिये अभी तक तकरीबन 30 से 35 गाडी पानी बहाया गया।

80 प्रतिशत तक पाया गया आग पर काबू

टेकनपुर, आंतरी व एयरफोर्स की मदद से आग को अभी 80 प्रतिशत तक काबू कर लिया गया है आग किन कारणों से लगी है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन इस आग से कार गोदाम मे रखी कुछ कारे जल गई है इस भीषण आग मे गत्ते के गोदाम और कार के गोदाम में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आंकलन होना और बाकी है वही इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र के अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने ने कई बार प्रशासन को अभगत कराया था कि इस इलाके में एक सब स्टेशन फायर ब्रिगेड का बनाना चाहिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसका आज खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।