Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : माफियाओं के खात्मे के लिए प्रशासन की रणनीति, 76 लोगों की लिस्ट तैयार

image

Dec 16, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में माफिया पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने रणनीति बना ली है। इसके तहत पहले एक दर्जन विभाग ऐसे लोगों को चिह्नित कर सूची बना रहे हैं, जो विभिन्न तरह के अवैध धंधों में लिप्त हैं। इसके बाद विधिक परीक्षण कराया जाएगा और फिर माफिया पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। ताकि कार्रवाई के दौरान माफिया को कोर्ट से स्थगन या राहत न मिल सके। रणनीति के तहत नगर निगम ने शहर के 76 ऐसे लोगों की सूची तैयार की जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन तैयार किए हैं। आबकारी विभाग और सहकारिता ने माफिया की सूची तैयार कर प्रशासन के सुपुर्द कर दी है। पुलिस ने भय फैलाने वाले 10 इनामी बदमाशो की सूची तैयार कर ली है। संभागायुक्त एमबी ओझा और कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एंटी माफिया अभियान को लेकर आदेश दे दिए हैं।

माफिया पर कार्रवाई के लिए किस विभाग ने क्या किया-

1--नगर निगम: अवैध होटल व शोरूम को नोटिस देना शुरू
2---पुलिस: 10 इनामी बदमाश टारगेट पर
3---आबकारी: अवैध शराब कारोबारी की तलाश तेज
4---सहकारिता: 23 एफआईआर की जानकारी प्रशासन को दी
5---आबकारी: अवैध शराब कारोबारी की तलाश तेज