Loading...
अभी-अभी:

शारदा बालग्राम आश्रम में 2 साल से बंद बायो फिल्टर प्लांट, बच्चों ने बनाया पीने योग्य

image

May 3, 2018

गर्मियों में पानी की क्या कीमत होती है इसे बड़े भले ही ना समझे लेकिन ग्वालियर के बच्चे पानी बचाने का एक बड़ा संदेश दे रहे हैं शारदा बालग्राम में रहने वाले बच्चे व्यर्थ और गंदे पानी को फिल्टर करके  उसे पीने योग्य बना रहे हैं इतना ही नहीं शेष पानी को कृषि कार्य में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

ग्वालियर की शारदा बालग्राम आश्रम में लगा बायो फिल्टर प्लांट पिछले 2 साल से ज्यादा उपयोग में नहीं था लेकिन इस बार पानी की कमी हुई तो असम में रहने वाले बच्चों ने इसका सही उपयोग करना शुरू किया आश्रम के चार कमरों से निकलने वाला गंदा पानी अब पीने योग्य बन गया है।

जितना पानी व्यर्थ होता है लगभग उतना ही पानी सही रूप में उपयोग किया जा रहा है क्योंकि इस बायो फिल्टर प्लांट के जरिए गंदे पानी को साफ किया जा रहा है

आइए अब इस तकनीकी के बारे में बताते हैं

चार कमरों का वेस्ट वॉटर एक सेफ्टी टैंक में इकट्ठा होता है टैंक के ऊपर एक जेट पंप लगाया गया है जो टैंक के पानी को प्रेशर से ऊपर फेंकता है उसके आगे दो चैनल लगे हुए हैं जहां से पानी का शोधन होता है प्लांट के ओर बालू और पत्ते भरे गए हैं जो पानी का प्राकृतिक रूप बनाए रखते हैं ये प्लांट एक दिन में 10 हज़ार लीटर पानी शुद्ध करता है शारदा बलराम आश्रम में रहने वाले बच्चे इस तकनीकी को पूरी तरह सीख चुके हैं।

ग्वालियर की भीषण गर्मी और पानी की कमी में ये तकनीकी उपयोगी साबित हो रही है यदि गंदा पानी को शोधन करने के प्लांट और वह जाएं तो बड़ी मात्रा में पानी बचाया जा सकता है।