Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : कुपोषण के चलते, 14 बच्चों को कराया गया भर्ती

image

Oct 18, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर जिले में कुपोषण का दंश खत्म नहीं हो रहा है। पिछले एक पखवाड़े में ही थाटीपुर स्थित एनआरसी में करीब 14 बच्चों को भर्ती कराया गया। जिनमें 7 बच्चे फिलहाल एनआरसी में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि 7 बच्चे कुपोषित होने के बाद भी उनके माता-पिता अपने साथ ले जा चुके हैं।

बच्चों के कुपोषण के पीछे गरीबी

बता दें कि बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाले इन बच्चों के कुपोषण के पीछे गरीबी,  एक से ज्यादा बच्चे होने पर ध्यान ना देना शामिल है। एनआरसी में कुपोषित बच्चों को उनकी उम्र और वजन के हिसाब से पोषण आहार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और यूनेस्को की मदद से चलने वाले इस कार्यक्रम में इस बार कुछ ज्यादा बच्चे एनआरसी में प्रेरकों द्वारा लाए गए हैं। गरीब तबके के माता पिता अपने दूसरे बच्चों के कारण यहां रहने में असमर्थ हैं वहीं उनके साथ रोज खाने कमाने की भी समस्या है। इसलिए वे कुपोषित बच्चे पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और कुपोषण से वे पारिवारिक मजबूरियों के कारण नहीं लड़ पा रहे हैं।

स्वास्थ्य परीक्षण और उचित आहार दिया

गौरतलब है कि इस साल कुपोषण के करीब दो दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। थाटीपुर स्थित पोषण आहार केंद्र में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें उचित आहार दिया जा रहा है लेकिन गनीमत यह है कि फिलहाल किसी कुपोषित बच्चे की एनआरसी में मौत नहीं हुई है। एनआरसी प्रभारी का कहना है कि यहां आने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब तबके के होते हैं जिन बच्चों के माता-पिता यहां रुक कर इलाज कराते हैं वे अधिकांश ठीक हो जाते हैं।