Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर: सम्भागीय कमिश्नर के बंगले पर तैनात हॉमगार्ड जवान ने की खुदकुशी

image

Jun 23, 2018

ग्वालियर में सम्भागीय कमिश्नर बीएम शर्मा के बंगले पर तैनात एक हॉमगार्ड के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ओमप्रकाश 50 साल के थे गोली लगने की जानकारी मिलते ही एसपी आईजी मौके पर पहुंच गए। जवान ने आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट भी छोडा है जिसमें उसने परिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण बताया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

शहर के कम्पू इलाके में रहने वाला हॉमगार्ड जवान ओमप्रकाश यादव सम्भागीय कमिश्नर के बंगले पर कार्यरत था उसके पास सरकारी बंदूक भी थी लेकिन शनिवार को तकरीबन साढे दस बजे बंगले पर मौजूद अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी जिसपर भागकर मुख्य द्वार के तरफ देखा तो ओम प्रकाश खून में लथपथ जमीन पर पडा हुआ था। जवान द्वारा खुद को गोली मारने की जानकारी मिलते ही घटना की जानकारी बंगले में मोजूद सम्भागीय कमिश्नर बीएम शर्मा को दी जिसपर श्री शर्मा भी द्वार पर आ गए और तत्काल एसपी से लेकर आई जी को मामले की जानकारी दी साथ ही एम्बूलेस को फोन किया लेकिन जब तक एम्बूलेस मौके पर आती तब तक जवान की मौत हो चुकी थी।

बाद में मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम और पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया इस दौरान एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला जिसमें मृतक ने आत्महत्या के पहले लिखा था और इसके पीछे का कारण पारवारिक कलह बताया फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। मृतक के परिजनो का कहना है कि ओमप्रकाश ने आत्महत्या क्यों की उन्हे पता नही हैं क्योकी उसके भतीजे ने आधा घंटे पहले ही उसको बंगले के सामने ड्यूटी पर देखा था।