Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर: हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जेयू ने बदली परीक्षा तिथि

image

Apr 25, 2018

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी परीक्षाओं में तब्दीली करना पड़ी है, हालांकि विश्वविद्यालय इस तब्दीली के लिए तैयार नहीं था लेकिन हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए विश्वविद्यालय ने बुधवार यानी 25 अप्रैल को होने वाले कंप्यूटर साइंस और रसायन शास्त्र के पेपर को अगले महीने तक बढ़ा दिया है।

बता दें अब 25 और 27 अप्रैल को होने वाले पेपर 19 और 21 मई को होंगे। दरअसल ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित भारती कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों द्वारा विषय के समूह चयन में तकनीकी गलती कर दी थी जिससे उनके पेपर 25 अप्रैल को रसायन शास्त्र और कंप्यूटर साइंस एक ही दिन पढ़ रहे थे इसे लेकर कॉलेज के 2 छात्रों आमिर खान और अरबाज खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की।

विश्वविद्यालय तीन बार से जवाब देने के लिए समय मांग रहा था लेकिन बुधवार को होने वाले पेपर को लेकर हाई कोर्ट ने विश्वविद्यालय से इस मामले में जल्द निर्णय करने के निर्देश दिए जिस पर विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है गौरतलब है कि दोनों विषयों के दो-दो पेपर आयोजित होना है इस परीक्षा से साठ छात्र प्रभावित हो रहे थे।